Breaking News

फ्रेच ओपनः शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने किया प्रवेश

विश्व चैंपियन पीवी सिंधू और साइना नेहवाल की क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही फ्रेंच ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के एकल वर्ग में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधू को चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों 16-21, 26-24,17-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को 14 माह बाद ताई से हार मिली है। पिछले दोनों मुकाबलों में सिंधू ने जीत दर्ज की थी। ताई ने इससे पहले सिंधू को अगस्त 2018 में एशियाई खेलों में हराया था। यह सिंधू की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई के खिलाफ 16 मुकाबलों में 11वीं हार है। राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन साइना नेहवाल को 49 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में कोरिया की आन सी यंग के हाथों 20-22, 21-23 से हार झेलनी पड़ी। इस साल के शुरुआत में इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने के बाद से साइना बुरे दौर से गुजर रही हैं। वह इससे पहले लगातार तीन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में बाहर हो गई। 29 वर्षीय साइना का यह अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप के बाद पहला क्वार्टर फाइनल था।

सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में
पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। थाईलैंड ओपन का खिताब जीतने वाले सात्विक और चिराग ने डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और आंद्रेस स्कारूप रासमुसेन को 39 मिनट में 21-13, 22-20 से पराजित किया। भारतीय जोड़ी ने अंतिम-16 मेें विश्व चैंपियन इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को बाहर का रास्ता दिखाया था।

Loading...

Check Also

मीडिया ओलंपिक सीजन – टू में जमकर दिखा पत्रकारों एवं उनके बच्चों का जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेमशंकर मिश्रा व आशुतोष यादव ने मीडिया ओलंपिक-2023 सीजन ...