Breaking News

प्रयागराज मंडल में स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत निबंध प्रतियोगिता

 

राहुल यादव, लखनऊ। मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़े के 14वें दिन प्रयागराज मंडल पर स्वच्छ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह निबंध प्रतियोगिता थी जिसका विषय था स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत की अवधारणा एवं उसमें रेलवे कर्मचारियों की भूमिका। कर्मचारियों ने अपने निबंधों में भारत और भारतीय रेल पर स्वच्छता की आवश्यकता और उसे स्वच्छ बनाए रखने में रेलवे कर्मचारियों की निर्णायक भूमिका के बारे में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कर्मचारीगण इस बात पर एक मत दिखे कि यदि रेलवे कर्मचारी और रेल यात्री स्वच्छता के प्रति सचेत और सक्रिय रहेंगे तो भारतीय रेल अपने आप ही स्वच्छ बनी रहेगी। रेल में स्वच्छता बनाए रखना बेहद जरूरी है क्योंकि स्वच्छता का सीधा संबंध मनुष्य के स्वास्थ्य से होता है। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ आदि के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 

गौरतलब है कि पिछले 16 सितंबर से प्रयागराज मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्रतिदिन नए नए स्वच्छता संबंधी अभियान चलाए गए। दिनांक 16.09.2020 से दिनांक 29.09.2020 तक लगातार नए नए अभियान चलाए गए। 16.09.2020 को स्वच्छता जागरूकता अभियान,17.09.2020 और 18.09.2020 स्वच्छ स्टेशन अभियान, 19.09.2020 एवं 20.09.2020 को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस, 21.09.2020 एवं 22.09.2020 को स्वच्छ चिकित्सालय दिवस, 23.09.2020 एवं 24.09.2020 स्वच्छ नीर, 25.09.2020 को स्वच्छ आहार दिवस, 26.09.2020 को स्वच्छ परिसर दिवस (आवासीय कालोनियों में) 27.09.2020 को स्वच्छ परिसर दिवस ( कार्य स्थल एवं कार्यालय) 28.09.2020 को स्वच्छ प्रसाधन दिवस, 29.09.2020 को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस आयोजित किए गए। इन अभियानों में रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

Loading...

Check Also

कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : कांग्रेस कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ...