Breaking News

पूर्व सैनिकों ने शहीदों को किया नमन


 शिकोहाबाद । रविवार को देश ने कारगिल शहीदों को नमन किया । इसी श्रृंखला में नगर की आवास विकास कॉलोनी स्थित मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान में पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान पूर्व सैनिकों ने शहीद सैनिकों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके शौर्य को याद किया । कार्यक्रम पूर्व सैनिक कल्याण एवं सामाजिक विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया । इसकी अध्यक्षता सूवेदार मेजर रामौतार ने की । वक्ताओं ने सरहद की रक्षा करते हुए जो वीर जवान शहीद हो रहे हैं , उनको सलाम किया । उन्होंने कहा कि आज कारगिल शहीदों की 20 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है । पूरे देश को उनकी वीरता पर गर्व है । जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी , लेकिन अपनी भारत माता का सिर नहीं झुकने दिया । इस अवसर पर इंजीनियर रामबेश , सूवेदार दानसिंह , दाताराम , नायब सूबेदार अनवर सिंह , ज्ञानीराम , हवलदार दलवीर सिंह , सुरेंद्र सिंह , ध्रुवजीत सिंह के अलावा पूर्व सभासद अफजल फारुखी , मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष रामब्रेश , धर्मेंद्र सिंह , अभिनय सिंह , शिवराज सिंह , मानवेंद्र सिंह , रूपेंद्र सिंह , दिनेश बघेल , शेष कुमार , ब्रजेश कुमार आदि रहे ।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...