Breaking News

पहले टेस्ट में भारत का पड़ला भारी, गेंदबाजों की बदौलत 62 रनों की मिली बढ़त

रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने दिन रात के पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया को 191 रन पर आउट करके मैच पर शिकंजा कस दिया। जबकि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को 62 की बढत मिल गई । भारत के पहली पारी के 244 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाये। दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट पर नौ रन था।

खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी (चार) एक बार फिर नाकाम रहे और चौथे ओवर में पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर दिया। दूसरे दिन के आखिर में मयंक अग्रवाल पांच रन बनाकर खेल रहे थे। जबकि ‘नाइट वॉचमैन’ के तौर पर आये जसप्रीत बुमराह ने अभी खाता नहीं खोला है।

भारतीय गेंदबाजों ने सुबह पहली पारी में बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच में लौटाया और फिर पकड़ बनाई। पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 ओवर में 52 रन देकर दो विकेट लिये । अश्विन ने 18 ओवर में 55 रन देकर चार और उमेश यादव ने 16.1 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

इससे पहले बुमराह ने शानदार शुरूआती स्पैल में आस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया जिससे मेजबान को अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी। जो बर्न्स 41 गेंद में आठ और मैथ्यू वेड 51 गेंद में आठ रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए ।

वेड ने बुमराह की गेंद मिडविकेट पर खेलने की कोशिश की लेकिन वह उनके पैड पर लगी । दूसरी ओर खराब फार्म से जूझ रहे बर्न्स को उन्होंने फुललैंग्थ गेंद पर आउट किया। इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर आउट हो गई।

Loading...

Check Also

मीडिया ओलंपिक सीजन – टू में जमकर दिखा पत्रकारों एवं उनके बच्चों का जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेमशंकर मिश्रा व आशुतोष यादव ने मीडिया ओलंपिक-2023 सीजन ...