Breaking News

नौकरियों को उलझाने की साजिश है उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पीईटी: आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली केवल नौकरियों को उलझाने की साजिश भर है।

छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि राज्य सरकार परीक्षा प्रक्रिया को जटिल बना कर केवल संकट पैदा कर रही है।

जिस सरकार में एक परीक्षा प्रक्रिया को पूरा होने में 4 से 5 साल लग जाते है, ऐसे में पीईटी आने के बाद द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली होने नौजवानों के सामने और भी संकट होगा।

यदि कोई छात्र पीईटी में किसी कारणवश कुछ नंबर से चूक गया तो उसके हाथ से अगले चरण की परीक्षा निकल जाएगी या कहें कि उसका साल बर्बाद हो जाएगा। इसे केवल पात्रता परीक्षा के रूप में लेना चाहिए।

Loading...

Check Also

अग्निशमन स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

इटावा सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : अग्निशमन स्मृति दिवस एवं अग्नि सुरक्षा सप्ताह के ...