Breaking News

दो हजार करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी

अशाेक यादव, लखनऊ। सरकार ने अग्रिम मोर्चों पर तैनात सेना के जवानों के लिए अत्याधुनिक राइफल और सेना तथा वायु सेना के लिए संचार उपकरणों सहित अन्य हथियारों की खरीद से संबंधित 2290 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को सोमवार को मंजूरी दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इन सौदों से संबंधित प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई गई।

यह खरीद घरेलू रक्षा उद्योग और विदेशी विक्रेताओं दोनों से की जाएगी। परिषद ने ‘बाय इंडियन’ (आईडीडीएम) श्रेणी के लिए स्टेटिक एचएफ ट्रांस रिसिवर सेट और स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन की खरीद को मंजूरी दी है।

एचएफ रेडियो सेट सेना और वायु सेना की फील्ड यूनिटों के लिए निर्बाध संचार सुविधा उपलब्ध कराएगी और इन पर 540 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन की खरीद पर करीब 970 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इससे नौसेना तथा वायु सेना की मारक क्षमता अधिक मजबूत बनेगी।

रक्षा खरीद परिषद ने सेना के अग्रिम मोर्चों पर तैनात जवानों के लिए 780 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक असाल्ट राइफल की खरीद के सौदे को भी मंजूरी दी है।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...