Breaking News

दिल्ली विश्वविद्यालय ने 1,80,000 छात्रों को ऑनलाइन बांटी डिजिटल डिग्रियां

दिल्ली विश्विवद्यालय देश का पहला ऐसा संस्थान बन गया है जो करीब 1,80,000 छात्रों को डिजिटल डिग्रियां बांटी हैं। डीयू के कुलपति पीसी जोशी ने दावा किया कि शनिवार को 97वें दीक्षांत समारोह के मौके पर डीयू के 178719 छात्रों कों डिजिटल डिग्रियां दी गई। 

कोरोना-19 महामारी को देखते हुए दीक्षांत समारोह एक हाइब्रिड तरीके से आयोजित किया गया। इसमें ऑनलाइन और भौतक दोनों प्रकार से छात्र उपस्थित रहे।

ऐसा पहली बार हुआ है कि न सिर्फ डीयू बल्कि अन्य विश्वविद्यालयों के इतिहास में पहली बार एक क्लिक में करीब 180000 स्नातक/परास्नातक छात्रों को डिग्रियां बांटी गईं। कुलपति त्यागी ने के अनुसार यह उनके लिए एक ऐतिहासिक कदम था।

इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से 156 छात्रों को मेडल और 36 को पुरस्कार प्रदान किए गए।  निशंक डीयू के 97वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। 

विश्वविद्यालय की उपलब्धि को बताते हुए कुलपति ने कहा महामारी साल होने के बावजूद डीयू ने शिक्षा के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है। 

Loading...

Check Also

अग्निशमन स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

इटावा सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : अग्निशमन स्मृति दिवस एवं अग्नि सुरक्षा सप्ताह के ...