Breaking News

डीयू प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी nta.ac.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक,एमफिल और पीएचडी की प्रवेश परीक्षाएं 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक,एमफिल और पीएचडी की प्रवेश परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करा रही है। 

आपको बता दें कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। तीन स्लॉट में यह परीक्षा आयोजित होगी। पहला स्लॉट 8 से 10, 12.30 से 2.30 और 5-7 बजे साम तक होगी। परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें मल्टीपल च्वाइज के सवाल आएंगे। कुल 100 सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल 4 मार्क्स का होगा। हर गलत सवाल के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस साल प्रवेश परीक्षा के स्थानों को बढ़ा रहा है। अब 27 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। ये शहर हैं अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली (एनसीआर), गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, तिरुवनंतपुरम, वाराणसी, श्रीनगर, इम्फाल, लखनऊ, रायपुर, शिलांग, शिमला, अमृतसर, कटक, देहरादून।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा संबंधी भी किसी भी समस्या के समाधान के लिए मेल आईडी और नंबर जारी किया है। 
ईमेल  – duet@nta.ac.in
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क–011-40759000

Loading...

Check Also

अग्नि शमन वीरों के बलिदान को भुला नहीं पायेगा देश, मुम्बई की घटना को याद कर दी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कन्नौज सूर्योदय भारत समाचार सेवा, तिर्वा / छिबरामऊ / कन्नौज : आजादी से पहले मुम्बई ...