Breaking News

जापान के कुमामोटो शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से 18 लोगों की मौत

जापान के कुमामोटो शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 14 लोगों के लापता होने की सूचना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनकी उम्र 60 साल से 80 साल के बीच थी। इनमें से 9 लोग हितोयोशी शहर, 8 लोग आशिकिता कस्बे और एक व्यक्ति सुनागी के थे।

इसी बीच कुमा गांव में 16 लोगों के मरने की आशंका है।जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने मंगलवार को पश्चिमी जापान के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना जताते हुए यहां के निवासियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने रविवार को एक आपदा प्रबंधन बैठक में कहा कि वह चाहते हैं कि बचावकर्मी संकट में पड़े लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश करें और लापता लोगों की तलाश करें।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...