Breaking News

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों ने सुरक्षा बलों की टीम पर आतंकियों का हमला, तीन जवान शहीद

अशाेेेक यादव, लखनऊ। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया है, जिसमें सीआरपीएफ के दो और पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में हुआ है। आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस कर संयुक्त टीम पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस के एसपीओ शहीद हो गए हैं। इसके साथ सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया है।

हमले में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकी गांव में ही छुपे हुए हैं। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलिया बरसानी शुरू कर दीं।

बता दें कि इससे पहले श्रीनगर के नौगाम में 14 अगस्त को पुलिस टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। 15 अगस्त को भी सुरक्षा बलों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...