Breaking News

चीन ओपन के सेमीफाइनल में रूस के कारीन खाचानोव को हराकर 15वें खिताब के करीब पहुंचे थिएम

शीर्ष वरीय डोमिनिक थिएम शनिवार को चीन ओपन के सेमीफाइनल में रूस के कारीन खाचानोव को हराकर करियर के 15वें खिताब के करीब पहुंचे। ऑस्ट्रिया के 26 साल के इस खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद दो घंटे 41 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले को 2-6, 7-6, 7-5 से अपने नाम किया। फाइनल में थिएम का सामना अलेक्जेंडर जेवरेव और स्टेफानोस सिटसिपास के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। इससे पहले सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जापान ओपन में दबदबा जारी रखते हुए तीसरे वरीय डेविड गोफिन को सीधे सेटों में हराकर इस सत्र के पांचवें फाइनल में प्रवेश किया। पहली बार जापान की राजधानी में खेल रहे जोकोविच ने गोफिन को 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। अब खिताबी भिड़ंत के लिये उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायरजान मिलमैन से होगा जिन्होंने रेली ओपेलका को 6-3 7-6 से शिकस्त दी है। इसके अलावा महिलाओं के इवेंट में एश्ले बार्टी ने किकि बेर्टेन्स को 6-3, 3-6, 7-6 (9/7) से हराकर चीन ओपन के फाइनल में पहुंच गई। फाइनल में बार्टी का सामना नाओमी ओसाका से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में कारोलिन वोज्नियाकी को 84 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 6-4, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

Loading...

Check Also

“लीजेंड्स लीग क्रिकेट” के सदस्यों का हजरत नजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “लीजेंड्स लीग क्रिकेट”, भारतीय रेलवे के सहयोग से 09.11.2023 से ...