Breaking News

सहायक प्रोफेसर व अन्य पदों की 204 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

संघ लोक सेवा आयोग ने 204 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती विभिन्न में वर्गों ग्रेड-3 सकायक प्रचार्य, लाइव स्टॉक ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2020 है।

यूपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विस्तृत सूचना के लिए भर्ती नोटिस/विज्ञापन जरूर देखें।

योग्यता- वेटरिनरी साइंस और एनिमलल हसबैंड्री की डिग्री रखने के साथ ही अनिमल हेल्थ या संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना जरूरी है।

स्पेशलिस्ट ग्रेड -3 असिस्टेंट प्रोफेसर  (Anaesthesiology) – 63 रिक्तियां


1 रिक्तियां – स्पेशलिस्ट ग्रेड -3 असिस्टेंट प्रोफेसर  (Epidemiology) – 


54 रिक्तियां- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3- असिस्टेंट प्रोफसर (General Surgery) 

15 रिक्तियां – स्पेशलिस्ट ग्रेड 3- असिस्टेंट प्रोफसर  (Microbiology or Bacteriology) — 

12 रिक्तियां – स्पेशलिस्ट ग्रेड 3- असिस्टेंट प्रोफसर   (Nephrology) — 

17 रिक्तियां – स्पेशलिस्ट ग्रेड 3- असिस्टेंट प्रोफसर (Pathology) — 

3 रिक्तियां – स्पेशलिस्ट ग्रेड 3- असिस्टेंट प्रोफसर (Paediatric Nephrology) — 

स्पेशलिस्ट ग्रेड 3- असिस्टेंट प्रोफसर (Pharmacology) 11 रिक्तियां

योग्यता : असिस्टेंट प्रोफेसर के सभी पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री और तीन साल का शिक्षण का अनुभव होना चाहिए।

असिस्टेंट डायरेक्टर सेंसस ऑपरेशंस – 25  रिक्तियां

असिस्टेंट इंजीनियर – 1 पद

योग्यता – ड्रिलिंग या माइनिंग या मैकेनिकल या सिविल में इंजीनियरिंग की डिग्री।

साथ तीन वर्षों का कार्य अनुभव होना भी जरूरी है।

Loading...

Check Also

अग्नि शमन वीरों के बलिदान को भुला नहीं पायेगा देश, मुम्बई की घटना को याद कर दी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कन्नौज सूर्योदय भारत समाचार सेवा, तिर्वा / छिबरामऊ / कन्नौज : आजादी से पहले मुम्बई ...