Breaking News

कोविड योद्धाओं के लिये ओलंपिक पदक जीतना चाहते हैं मनप्रीत

बेंगलुरू। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि उनकी टीम तोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और उन्होंने इस उपलब्धि को देश के कोविड योद्धाओं को समर्पित करने का संकल्प लिया।

मनप्रीत 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होने वाले ओलंपिक खेलों में शीर्ष तीन में स्थान बनाने को प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने कहा, ‘हम आगामी तोक्यो ओलंपिक के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं और तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पदक जीतने का वादा करते हैं।’

हॉकी इंडिया द्वारा जारी वीडियो में मनप्रीत ने कहा, ‘यदि हम पदक जीतते हैं तो हम इसे अपने देश के वास्तवि​क नायकों चिकित्सकों और अग्रणी कार्यकर्ताओं को समर्पित करना चाहेंगे जिन्होंने इस मुश्किल समय में हमारे देशवासियों की जान बचाने के लिये ​​​अथक ​परिश्रम किया और लाखों लोगों की जान बचायी। आभार। जय हिंद।’ भारत ने ओलंपिक खेलों में आठ स्वर्ण पदक जीते हैं लेकिन 1980 के मास्को ओलंपिक के बाद उसने कोई पदक नहीं जीता है।

Loading...

Check Also

मीडिया ओलंपिक सीजन – टू में जमकर दिखा पत्रकारों एवं उनके बच्चों का जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेमशंकर मिश्रा व आशुतोष यादव ने मीडिया ओलंपिक-2023 सीजन ...