Breaking News

कोविड टीकाकरण में 196.77 करोड़ टीके लगाए गये

नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 196.77 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे तक 196 करोड़ 77 लाख 33 हजार 217 टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 लाख 71 हजार 107 टीके लगाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 17 हजार 336 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल चार करोड 33 लाख 62 हजार 294 हो गयी है।

देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3.07 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 4.32 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 13,029 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 27 लाख 49 हजार 056 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.59 प्रतिशत है। देश में सक्रिय मामले आज 88,284 हैं। सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.20 प्रतिशत हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 4,01,649 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85.98 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...