Breaking News

कोरोना से निपटने के लिए अगले 15 दिन फ्रांस में कर्फ्यू, वायरस से अब तक 69 हजार से अधिक लोगों की मौत

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अगले कम से कम 15 दिन के लिए पूरे फ्रांस में कर्फ्यू लगाया गया है, जो शनिवार शाम छह बजे से लागू होगा। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने यूरोपीय संघ के बाहर के देशों से फ्रांस आने वाले लोगों के लिए नए प्रतिबंध जारी किए हैं, जो सोमवार से लागू होंगे। सभी लोगों को पीसीआर जांच की रिपोर्ट लानी होगी, जिसमें उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि की गई हो। साथ ही उन्हें सात दिन तक पृथक भी रहना होगा।

कास्टेक्स ने कहा कि फ्रांस की सरकार कर्फ्यू जैसे, आंशिक उपायों के साथ तीसरा लॉकडाउन लगाने से बचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि अधिकतर इलाकों में रात आठ बजे से कर्फ्यू जारी है, लेकिन अब ”सभी को शाम छह बजे से अपने घर पर रहना होगा। बार और रेस्तरां कई महीने से यहां बंद हैं। फ्रांस में कोविड-19 से 69,000 से अधिक लोगों की मौत हुई, जो किसी भी यूरोपीय देश की तुलना में सबसे अधिक है।

दूसरी ओर, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप  बढ़ता ही जा रहा है और विश्वभर में अब तक 9.30 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 19.92 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 30 लाख 51 हजार 654 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 19 लाख 91 हजार 997 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

इस बीच, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.33 करोड़ हो गई है, जबकि 3.88 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 27 हजार से अधिक हो गया। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 62 हजार 738 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,51,918 हो गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 83.24 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि इस महामारी से 2.07 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं, रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 34.59 लाख हो गई है, जबकि 63,016 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में 32.69 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 86,163 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में करीब 29.10 लाख लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 69,452 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इटली में अब तक 23.36 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 80,848 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 22.12 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 53,079 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 20.04 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं तथा 44,672 लोगों की मौत हुई है।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...