Breaking News

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घण्टे में यूपी में 4,658 व लखनऊ में 664 नए मरीज मिले

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। जिसने प्रदेश में पुराने सारे रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,658 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 63 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ में गुरुवार को सबसे ज्यादा 664 नए मामले सामने आए है और एक लोग की मौत हो गई है।

कानपुर में 447, वाराणसी में 281, प्रयागराज में 197, बरेली में 138, गोरखपुर में 135, आजमगढ़ 132, शाहजहांपुर में 130, गौतमबुद्धनगर में 105 और गाजियाबाद में 103 नए पाॅजिटिव मरीज पाए गए है।

इस दौरान जौनपुर में सबसे ज्यादा 16 लोगों की कोविड से मौत हो गई है। इसके अलावा कानपुर में 10, वाराणसी में 5, गोरखपुर में 4, प्रयागराज, बरेली और अयोध्या में 3-3, झांसी, उन्नाव और रायबरेली में 2-2 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 370 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 125 लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 5,874 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 4,806 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राजधानी को कुंल सक्रमितों का आंकड़ा 10,805 पहुंच गया है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि 4,658 नए मालमों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या फिलहाल 1 लाख 8 हजार 974 हो गई है। कुल मामलों में से इलाज के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या अब 63 हजार 402 हो गई है।

वहीं गुरुवार को हुई 63 मौतों के साथ कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 1,918 तक जा पहुंची है। वहीं प्रदेश में कोरोना के 43,654 मामले अभी भी सक्रिय हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू होने के बाद अब तक 20 हजार 103 लोगों ने इसका लाभ लिया है। इसमें से 5 हजार से अधिक लोगों की होम आइसोलेशन की अवधि पूरी हो गई है। राज्य में फिलहाल 14,206 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि हम लगातार ज्यादा मात्रा में टेस्ट कर रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को कुल 87,348 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई। अभी तक यूपी में 27,97,687 नमूनों की जांच हो चुकी है। बता दें कि पिछले 5 दिनों में बुधवार को 4,154, मंगलवार को 2,983, सोमवार को 4,473, रविवार को 3,953 और शनिवार को 3,940 नए मामले सामने आए है।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...