Breaking News

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2021: पुरुष युगल का खिताब डोडिग और पोलासेक की जोड़ी ने किया अपने नाम

फिलिप पोलासेक और इवान डोडिग की नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को यहां पिछले साल के चैंपियन राजीव राम और जो सेलिसबरी को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीता।

स्लोवाकिया के पोलासेक और क्रोएशिया के डोडिग ने अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के सेलिसबरी की पांचवी वरीयता प्राप्त जोड़ी को एक घंटा 28 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-4 से हराया। अमेरिका के 36 वर्षीय राजीव राम का इस हार से दोहरा खिताब जीतने का सपना भी टूट गया।

उन्होंने शनिवार की रात को बारबोरा क्रेजसिकोवा के साथ मिलकर मिश्रित युगल का खिताब जीता था। इस छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में मैथ्यू इबडेन और सामंता स्टोसुर की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-1, 6-4 से हराया था।

पैंतीस वर्षीय पोलासेक ने इस जीत को अपनी नवजात बिटिया को समर्पित किया। राजीव राम ने नौवें गेम में सर्विस करते हुए चैंपियनशिप प्वाइंट बचाया लेकिन पोलासेक ने अगले गेम में खिताब अपने नाम कर दिया।

Loading...

Check Also

मीडिया ओलंपिक सीजन – टू में जमकर दिखा पत्रकारों एवं उनके बच्चों का जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेमशंकर मिश्रा व आशुतोष यादव ने मीडिया ओलंपिक-2023 सीजन ...