Breaking News

उमेश यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी फिरकी गेंदबाज की जमकर धुनाई की

वैसे तो भारतीय पेसर उमेश यादव अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इस बॉलर ने अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए उमेश यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी फिरकी गेंदबाज जॉर्जे लिंडे की जमकर धुनाई कर दी। रवींद्र जडेजा के अर्धशतक लगाकर आउट होने के बाद उमेश क्रीज पर आए। मैदान पर आते ही शुरुआती दो गेंदों पर ही उन्होंने दो लगातार छक्के उड़ाए। 10 गेंदों में 31 रन बनाते हुए उमेश टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज बन गए। उमेश यादव ने इस मुकाबले में 310 के स्ट्राइकरेट से रन बनाए हैं, जो कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा स्ट्राइकरेट है, जिसने कम से कम दस गेंदों का सामना किया है। उमेश यादव से पहले कोई भी खिलाड़ी दस गेंद खेलने के बाद इतने रन नहीं बना पाया है। उमेश यादव ने अपने सभी छक्के जॉर्ड लिंडे के खिलाफ लगाए और ये बेमिसाल रिकॉर्ड अपने नाम किया। 10 गेंदों में धुआंधार 31 रन बनाते हुए उमेश यादव ने पांच जोरदार छक्के उड़ा दिए। उनके सारे सिक्सर्स लिंडे की गेंदों पर ही आए। इस पारी में उन्होंने सिर्फ एक सिंगल लिया। उमेश ने लिंडे की आठ और डेन पीट की दो गेंदों का सामना किया, इसमें पीट की गेंद पर केवल 1 रन बना जबकि बाकी 30 रन लिंडे की गेंदों पर आए। एक तरफ उमेश छक्के लगा रहे थे तो दूसरी ओर ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली खुशी से उछल पड़ते। जब उमेश आउट होकर लौटे तब भी विराट कोहली ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। 31 वर्षीय उमेश यादव टेस्ट मैच की एक पारी में बिना चौके के पांच छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। उमेश यादव से पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ पहली दो गेंदों में दो छक्के लगाए थे, जबकि उनसे पहले साल 1948 में ये कमाल इंग्लैंड के खिलाफ फॉफी विलियम्स ने किया है।

Loading...

Check Also

मीडिया ओलंपिक सीजन – टू में जमकर दिखा पत्रकारों एवं उनके बच्चों का जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेमशंकर मिश्रा व आशुतोष यादव ने मीडिया ओलंपिक-2023 सीजन ...