Breaking News

उत्तर प्रदेश: कोरोना के 4403 नए मामले, अब तक 5594 लोगों की हुई मौत, कुल 3.26 लाख हुए ठीक

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4403 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। बीते 24 घंटे में 5656 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं।

कोरोना महामारी की चपेट में आकर अभी तक 5594 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 4403 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 87 हजार 085 हो गई है। इसमें से 3 लाख 25 हजार 888 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अब बढ़कर 84.19 प्रतिशत हो गया है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि लगातार पॉजिटिविटी रेट में कमी आने के कारण और संक्रमित मरीजों के ठीक होने की वजह से सक्रिय मामले भी घटे हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 55 हजार 603 एक्टिव केस हैं।

इनमें से 27 हजार 826 लोग होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करा रहे हैं। अभी तक होम आइसोलेशन में रहने वाले 2 लाख 05 हजार 846 मरीजों में से 1 लाख 78 हजार 020 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हमने टेस्टिंग की संख्या कम नहीं है। प्रतिदिन 1.50 लाख से अधिक टेस्टिंग हो रही है। फिर भी केस घट रहे हैं। लेकिन इस समय हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। लोग केस कम होने की बात जानकर लापरवाही न करें। कोरोना से बचाव के लिए जो भी सावधानियां बरतनी हैं, उनका पालन करते रहें।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में कुल 1 लाख 57 हजार 710 सैंपल्स की जांच हुई है। इस तरह अब तक कुल 96 लाख 25 हजार 076 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सर्विलांस का काम भी तेजी से चल रहा है।

अभी तक मेडिकल टीमों ने 2.5 करोड़ से अधिक घरों का सर्विलांस का काम पूरा कर लिया है। इनमें 12 करोड़ 53 लाख से अधिक लोग रहते हैं। प्रसाद ने कहा कि प्रदेश की आधी से अधिक जनसंख्या का सर्विलांस का काम हमने कर लिया है और यह अभी भी जारी है।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...