Breaking News

अमेरिकी सिंगर जेनिफर लोपेज ने बताया, लैटिन लड़की होने के कारण ऑफर होता था नौकरानी का रोल

अमेरिकी सिंगर व ऐक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने हाल ही में खुलासा किया है कि लैटिन मूल की होने के कारण पहले उन्हें कई भूमिकाओं के लिए ठुकरा दिया गया था। उन्होंने बताया, 30 साल पहले तक यह कहा जाता था कि तुम लैटिन लड़की हो। तुम नौकरानी की भूमिका निभाओ। हालांकि मैंने अपने आप को साबित किया है क्योंकि आपको खुद को साबित करना होता है। इससे पहले अमेरिकी सिंगर व ऐक्ट्रेस जेनिफर लोपेज और रिटायर्ड बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज से दो साल तक डेटिंग करने के बाद सगाई करने को लेकर चर्चा में थीं।

फिलहाल दोनों अपनी सगाई इंजॉय कर रहे हैं और शादी की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है। बता दें जेनिफर ने फरवरी 1997 में ओजनी नोआ से शादी की थी। ओजनी नोआ से तलाक के बाद जेनिफर ने Cris Judd से शादी की। साल 2002 में जेनिफर ने बेन एफ्लेक के फिर शादी की और 2004 में दोनों का तलाक हो गया। साल 2004 में ही उन्होंने अपने पुराने दोस्त मार्क एंथनी से शादी की। जेनिफर की ये 5वीं शादी होगी।  उन्होंने बताया, 30 साल पहले तक यह कहा जाता था कि तुम लैटिन लड़की हो। तुम नौकरानी की भूमिका निभाओ। हालांकि मैंने अपने आप को साबित किया है क्योंकि आपको खुद को साबित करना होता है।

Loading...

Check Also

मुक्ता आर्ट्स का टीवी शो ‘जानकी’ 2.95 अंकों के साथ टीआरपी चार्ट में शीर्ष पर; सुभाष घई ने टीम को बधाई दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुबाह घई, जो अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों और ‘परदेस’, ‘राम लखन’, ...