Breaking News

अब बिना तार वाले चार्जर का झंझट खत्म, ले आएं वायरलेस, स्मार्टफोन रखते ही हो जाएगा चार्ज!

नई दिल्ली। स्मार्टफोन को चार्ज करना कई बार काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है क्योंकि इसके साथ जो चार्जर दिया जाता है उसकी लेंथ बहुत ज्यादा नहीं होती है ऐसे में अगर आप दफ्तर में है या फिर किसी ऐसी जगह है जहां पर चार्जिंग पॉइंट थोड़ा सा दूर है वहां पर आपको समस्या हो सकती है क्योंकि चार्जर से फोन लगाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है।

इसके साथ ही कई बार लोग अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग से निकाल लेते हैं और इसे इस्तेमाल करने लगते हैं जिसकी वजह से स्मार्टफोन पूरी तरह से चार्ज नहीं हो पाता है और आपको बार-बार इसे चार्जिंग में लगाना पड़ता है। ज्यादातर यह तब होता है जब आप स्मार्टफोन में फिल्में देख रहे हो। ऐसे में आज हम आपके लिए कैसा गैजेट लेकर आया है जो स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर देगा और आप चार्जर से फोन कनेक्ट करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

दरअसल में यह एक वायरलेस चार्जिंग पेड़ है जिस पर फोन को बस रखकर ही आप इसे चार्ज कर सकते हैं और आप जब चाहे इसे हटा सकते हैं और इसमें आपको बार-बार चार्जिंग पिन से स्मार्ट फोन को कनेक्ट नहीं करना पड़ता है। यह काफी समय भी बचाता है और काफी सुविधाजनक भी होता है क्योंकि नॉर्मल चार्जर से फोन को चार्ज करने के दौरान आपको इसे कनेक्ट करना पड़ता है और उसके बाद आप इसे कहीं ले भी नहीं जा पाते हैं। हालांकि वायरलेस चार्जिंग पैड के साथ ऐसी कोई भी समस्या नहीं है और आप जब चाहे इसे चार्जिंग पैड से हटा भी सकते हैं।

आपको बता दें कि यह 15 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और यह आपके फोन को वायरलेस तरीके से चार्ज करता है। आपको बस अपना स्मार्टफोन इस पर रखना है और चार्जिंग शुरू हो जाती है। यह चार्जिंग पैड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसमें आप टाइप सी चार्जर पोर्ट देख सकते हैं। अगर बात करें कीमत की तो आप इसे अमेजन से सिर्फ ₹799 में खरीद सकते हैं।

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में ...