Breaking News

अब गूगल बताएगा कहा करानी है कोविड-19 की टेस्टिंग

अशाेेेक यादव, लखनऊ। दुनिया के सबसे बड़े ब्राउज़िंग प्लेटफार्म गूगल ने एक नया फीचर को लॉन्च किया है जिसकी मदद से अब आप अपने आसपास बने कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर को गूगल मैप्स व गूगल सर्च पर आसानी से खोज सकते हैं।  जिसकी जानकारी हालही में गूगल ने ट्विटर पर दी है।

यह फीचर गूगल मैप्स के अलावा गूगल सर्च और गूगल असिस्टेंट पर उपलब्ध है। यूजर्स हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 7 क्षेत्रीय भाषाओं में भी सर्च कर सकते हैं। ध्यान रहे कि किसी भी कोविड-19 टेस्टिंग लैब/सेंटर जाने से पहले डॉक्टर के पास जाकर प्रिस्क्रिप्शन जरूर लें।

  1. गूगल मैप्स खोलें
  2. अब, कोरोना वायरस टेस्टिंग या कोविड-19 टेस्टिंग जैसे फ्रेज़ सबसे ऊपर सर्च बार में टाइप करें
  3. अब आपको अपने आसपास बने ऑथराइज्ड सेंटर की एक लिस्ट दिखेगी। आप ‘See testing info’ पर टैप कर सकते हैं और टेस्टिंग सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।
  4. अपने मोबाइल पर गूगल सर्च खोलें और ‘coronavirus testing’ टाइप करें
  5. अब, अपने आसपास बने सभी कोरोना वायरस टेस्टिंग की लिस्ट देखने के लिए एंटर करें

Loading...

Check Also

इसरो ने लॉन्च किया रॉकेट एलवीएम3-एम2, वनवेब इंडिया-1 और 36 सैटेलाइट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा श्री हरिकोटा : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का सबसे भारी ...